Ajab-Gajab Story: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक युवक को उसी की गर्लफ्रैंड ने ठग लिया. युवक की शिकायत के मुताबिक उसकी गर्लफ्रैंड उसकी कार लेकर फरार हो गई है.
युवक ने जब पूरा वाक्या बताया तो पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है. पीड़ित युवक के मुताबिक लड़की ने अपना नाम नेहा बताया था और वो अपनी कथिक प्रेमिका से तीन बार मिल भी चुका था. शिकायत करने वाले युवक ने बताया कि वो 30 सितंबर को अपनी कथित प्रेमिका से मिलने जगदौर गांव आया था.
जिसके बाद उसकी प्रेमिका ने नेपाल घूमने के लिए उसकी मारूति कार मांगी, जो उसने दे दी. युवक के मुताबिक उसकी प्रेमिका के साथ 3 अन्य लड़के भी थे, जो नेपाल की कहकर निकले थे.
यहां भी क्लिक करें: Kolkata: टीएमसी ने मनरेगा फंड को लेकर कोलकाता में किया प्रदर्शन, बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी पर बोला हमला
लेकिन जब लड़की के साथ युवक का संपर्क नहीं हुआ, तो वो लड़की के बताए गए पते पर पहुंचा. जहां उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका ने अपना नाम और पता गलत बताया था. खुद को ठगे जाने के बाद युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
ठगी का शिकार हुए युवक का नाम पुजारी साहनी बताया जा रहा है, जो सिरसिया सागर गांव का रहने वाला है.