Goa News: गोवा में एक रिटेलर को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistani Cricket Team) का समर्थन भारी पड़ गया. क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने का वीडियो वायरल होने के बाद एक ग्रुप ने रिटेलर से सरेआम कान पकड़कर माफी मंगवाई और 'भारत माता की जय' के नारे भी लगवाए.
मामला नॉर्थ गोवा के कलंगुट का है. पाक-न्यूजीलैंड मैच के दौरान रिटेलर ने जब पाकिस्तानी टीम का समर्थन किया, तो एक ट्रैवल व्लॉगर ने इसे अपने वीडियो का हिस्सा बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था.
वीडियो वायरल होने के बाद एक ग्रुप ने रिटेलर के पास जाकर पूछताछ की और उससे माफी मंगवाई. 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए उसका वीडियो भी बनाया गया.
ये भी देखें- Javed Akhtar ने पाकिस्तान में दिए अपने बयान को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोलें- पाकिस्तान का बनना ही गलत था