कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक ओर जहां 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bhaarat Jodo Yatra) कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी को गोवा (Goa) में जोर का झटका लगा है. यहां कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इन सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने अपने एक बयान में कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने का दावा किया था.
इसे भी पढ़ें: Begusarai Firing: BJP के निशाने पर नीतीश कुमार, कहा- जंगलराज को बता रहे हैं जनता का राज
गोवा कांग्रेस के जिन 8 विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा है, उनमें दिगंबर कामत, माइकल लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमनोकर, एलेक्जियो सिक्वेरा और रुडॉल्फ फर्नान्डिस प्रमुख हैं. कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के मौके पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि अब कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हुई है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: UP के बलिया में व्यापारी की सरेआम गुंडई, बिजली कनेक्शन काटने गए JE पर तानी बंदूक
कांग्रेस नेताओं के पाला बदलने से विधानसभा (Goa Assembly) का समीकरण भी बदल गया है. 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में बीजेपी गठबंधन का आंकड़ा 33 हो गया है. वहीं विपक्ष में कांग्रेस के 3, GFP के 1, RGP के 1 और आप 2 विधायक रह गए हैं.