Goa News: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) के बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है. प्रमोद सावंत ने राज्य में 90 फीसदी अपराध के लिए यूपी-बिहार के प्रवासी मजदूरों (Migrant laborers of UP-Bihar) को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यहां अपराध करने के बाद प्रवासी मजदूर अपने राज्य लौट जाते हैं और उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है. प्रमोद सावंत ने कहा है कि प्रवासी मजदूर राज्य का लेबर कार्ड जरूर बनवाएं.
गोवा के सीएम कहा कि जब सभी मजदूरों को लेबर कार्ड जारी कर दिए जाएंगे, तो उनके डेटाबेस तक पहुंचना आसान हो जाएगा. इससे पुलिस को मामलों की जांच करने और आरोपियों को ट्रैक करने में भी मदद मिलेगी.