आपने सोने-चांदी या रुपयों की लूट के बारे में सुना होगा, लेकिन बिहार (Bihar) के अरवल (Arwal) से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां दिनदहाड़े बकरियों से लदी एक ट्रक को लूट (Robbery of goats) लिया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक में करीब 3000 बकरियां (three thousand goats) मौजूद थी. बकरियों को लूटने का ये वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Viral Video: Kerala की दुल्हन का अनोखा फोटोशूट हुआ वायरल, स्ट्रॉन्ग मैसेज देने वाला है Video
जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक करीब 3000 से अधिक बकरियां लेकर पटना से कोलकाता (Patna to Kolkata) जा रहा रहा था. अरवल जिले के NH-139 पर उमैराबाद के पास जब ये ट्रक रुका, तो ग्रामीणों ने बकरियों को आजाद करने की मांग की, लेकिन इसका विरोध किए जाने पर ग्रामीणों ने जबरन बकरियों को आजाद कर दिया. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. फिर क्या था शुरू हो गई बकरियों की लूट. कोई पैदल तो कोई बाइक पर बकरियों को लेकर चलता बना.
हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस (Arwal poloce) मौके पर पहुंची, लेकिन मामला उससे पहले ही रफा दफा हो चुका था. लोग बकरियों को लेकर जा चुके थे. फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गयी है.
Lalu yadav ने बीजेपी को बताया सबसे बड़ा दुश्मन, बोले- झुकता तो जेल नहीं जाना पड़ता