गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple Attack) पर हमले का आरोपी मुर्तजा अब्बासी (Murtaza Abbasi) ने एटीएस और यूपी पुलिस से पूछताछ के दौरान पर कई राज खोले हैं. उससे पूछताछ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें मुर्तजा अब्बासी ने कहा है कि वह सीएए-एनआरसी के मामले को लेकर सरकार से नाराज था. इसके अलावा मुर्तजा के मन में कर्नाटक हिजाब विवाद मामले को लेकर भी गुस्सा था.
वीडियो में अब्बासी बता रहा है कि उसने गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला क्यों किया? वीडियो में एटीएस की पूछताछ में मुर्तजा किसी समन के बारे में बता रहा है, जिसके डर से वह नेपाल गया था. उसने बताया कि वह पुलिस इन्वेस्टिगेशन से डर रहा था. नेपाल में ही उसने सीमा पर मौजूद एक दुकान से हथियार खरीदे और टैंपो रिजर्व करके गोरखनाथ मंदिर के पास आया और हमले को अंजाम दिया.