Gorakhnath temple attack: गोरखनाथ मंदिर हमले के केस में हनी ट्रैप (Honey trap) का ऐंगल भी सामने आ रहा है. India Today की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी मुर्तजा अहमद अब्बासी (Murtaza Ahmed Abbasi) के पास एक में E-Mail आया था. ये मेल ISIS के कैंप से एक लड़की के नाम से आई थी. लड़की ने अपनी फोटो भेजकर भारत आकर मिलने का वादा किया था. इतना ही नहीं मुर्जता ने मदद के लिए 40,000 रुपये भी भेजे थे. उसने लड़की के बैंक अकाउंट में तीन बार रुपये ट्रांसफर किए थे. खबर है कि मुर्तजा अब्बासी ISIS में शामिल होने की तैयारी कर रहा था. इसके बाद उसकी ISIS के लोगों से बातचीत शुरू हो गई.
इसके अलावा आरोपी मुर्तजा अहमद अब्बासी के पिता मुनीर अहमद अब्बासी को UP ATS ने तलब किया है. बीमारी और लम्बे समय से हो रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर एटीएस ने पिता को जांच के दायरे में शामिल किया है. बता दें मुर्तजा के पिता ने अपने बेटे को मनोरोगी बताया था. मुर्तजा के दिमागी हालात का पता लगाने के लिए उसका मनोवैज्ञानिर परीक्षण किया जाएगा.