गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पर हुए हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी (Murtaza Abbasi) ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (ADG Law and Order Prashant Kumar) ने बताया कि आरोपी अहमद मुर्तजा सोशल मीडिया (Social media) के माध्यम से मुर्तजा ISIS के आतंकी और प्रोपेगेंडा एक्टिविस्ट मेहंदी मसूद (Mehndi Masood) के साथ संपर्क में था. पुलिस ने जब आरोपी अहमद मुर्तजा के सोशल मीडिया और बैंक डिटेल्स को खंगाला तो सभी लोग हैरान रह गए.
ISIS की ली शपथ
यूपी ATS की पूछताछ में पता चला है कि मुर्तजा ने ISIS की शपथ भी ली है और आतंकी संगठन (Terrorist Organization) के समर्थकों को आर्थिक मदद भी की है. मुर्तजा ने अपने बैंक अकाउंट के जरिए अमेरिका और यूरोप (America and Europe) में आतंकी गतिविधियों को चालू रखने के लिए साढ़े 8 लाख रुपए भेजे थे. इंटरनेट पर AK-47, 5-4 कारबाइन समेत कई हथियारों के बारे में आर्टिकल पढ़े. जिसके बाद उसने घर में रखे एयरराइफल से प्रैक्टिस की.
3 अप्रैल को किया था हमला
अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmed Murtaza Abbasi) ने 3 अप्रैल को जबरन गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश की थी. जब PAC के जवानों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में 2 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे.