यूपी के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (BRD Medical College) में गुरुवार देर रात आग लग गई (Fire broke out) जिसमें एक मरीज की मौत हो गयी. आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को करीब सवा घंटे लगे. ये आग मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर 14 में लगी थी. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.
जानकारों के मुताबिक स्टाफ रूम के पास बोर्ड से निकली चिंगारी के कारण पूरे वार्ड में धुआं फैल गया. मरीजों के साथ मौजूद उनके घरवाले बेड सहित भागने लगे. चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई. घटना के दौरान वार्ड के आईसीयू में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई. मरीज सांस की दिक्कत की वजह से वेंटिलेटर पर थे. वार्ड में करीब 70 मरीज भर्ती थे.
अस्पताल के ऊपरी मंजिल में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. इनलोगों ने दीवार में तीन होल बनाए और घटनास्थल तक पहुंचे. घटना को देखते हुए मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. घटना की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कमेटी गठित कर दी है. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज का फायर सिस्टम बेकार था इसलिए दमकलकर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी
Delhi Crime: दिल्ली में महिला की गोली मारकर हत्या फिर कर ली आत्महत्या