Gorakhpur news: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर से मारपीट का मामला सामने है. यहां के दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी (DDU University) का परिसर शुक्रवार को अखाड़ा बन गया. जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने कुलपति को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा (VC brutally beaten). इतना ही नहीं कुलपति कार्यालय में भी घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और पुलिस से झड़प भी हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में अनियमितता का आरोप लगाते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. कई दिनों से धरने पर बैठे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा शुक्रवार दोपहर को फूट पड़ा. इस दौरान समस्याओं न सुनने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति और कुलसचिव को बुरी तरह पीट दिया,
घटना को लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में हंगामा खड़ा हो गया. नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति कक्ष में घुसकर तोड़फोड़ की और दरवाजा उखाड़कर फेंक दिया. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. यूनिवर्सिटि कैंपस में पुलिस को देखकर एबीवीपी कार्यकर्ता भड़क गए और पुलिस से भी मारपीट की. हालांकि बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ा दिया, और मौके से कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.