Gorakhpur: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर हमले (Gorakhnath temple attack) के मुख्य आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmed Murtaza Abbasi) को कोर्ट ने 11 अप्रैल तक पुलिस की कस्टडी रिमांड में सौंप दिया है. ATS इसकी जांच में जुटी है. लेकिन आरोपी के पिता मुनीर अब्बासी के मुताबिक मुर्तजा मानसिक रोगी (Mentally ill) है. आजतक से बातचीत में मुनीर अब्बासी (Munir Abbasi) ने कहा कि मुर्तजा बचपन से ही बीमार था, जिसको हम नहीं समझ पाए लेकिन 2018 में आते-आते इस बीमारी ने भयानक रूप ले लिया.
मुर्तजा के पिता ने बताया कि वह नौकरी के दौरान भी महीने-महीने बिना सूचना के कमरे में पड़ा रहता था. नौकरी पर नहीं जाता था. घरवालों ने उसका इलाज जामनगर, अहमदाबाद में भी करवाया. वह बिल्कुल स्टेबल नहीं है. उसकी शुरू से सुसाइडल टेंडेंसी थी.
यह भी पढ़ें: 'merits' of dowry: कॉलेज की किताब में बताई गईं दहेज की खूबियां! लोग बोले- शर्मनाक और आपत्तिजनक
मुर्तजा के पिता मुनीर अब्बासी ने कहा कि हम कैसे मान लें कि वह आतंकी हो गया, आतंकी होता तो बंदूक लेकर जाता. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने जो किया है, वह अच्छा काम नहीं किया है. बस सरकार उसके साथ सहानुभूति पूर्वक रवैया अपनाएं, क्योंकि वह मानसिक तौर पर ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें: UP: गोरखनाथ मंदिर पर क्यों हुआ हमला? जानें कब कब निशाने पर आया मठ...