Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर हमला (Gorakhpur Temple Attack) मामले में UP ATS की टीम अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmed Murtaza Abbasi) के बैकग्राउंड का पता करने के लिए मुंबई (Mumbai) पहुंच गई है. टीम पवई IIT जाकर भी जांच करेगी. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या मुर्तुजा पढ़ाई के दौरान भी ऐसी हरकतें करता था, उसका कॉलेज का बिहेवियर कैसा था. क्या मुंबई में पढ़ाई के दौरान उसने कोई अपराध किया था? ये तमाम जानकारियां UP ATS मुंबई से लेगी.
बता दें पुलिस की गिरफ्त में आए अहमद मुर्तजा अब्बासी ने आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वह परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था.
पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि आरोपी अहमद मुर्तजा 2 लोगों के साथ गोरखपुर मंदिर पहुंचा था. घटना के वक्त उसके साथी उसे वहां छोड़ कर फरार हो गए थे. पुलिस दोनों साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने मुर्तजा से उसका लैपटॉप बरामद किया है.
ये भी पढें :Gorakhpur Temple Attack: मुर्तजा के पिता बोले- मेरा बेटा आतंकी होता तो बंदूक लेकर जाता