पहले प्यार फिर शादी और उसके बाद धोखा. यह किसी बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Films) की स्क्रिप्ट जैसी कहानी लगती है लेकिन यह हकीकत बिहार के सहरसा के एक युवक की जिंदगी की है. दरअसल, बिहार (Bihar) के सहरसा (Saharsa) में एक युवक और युवती को पहली ही मुलाकात में प्यार हुआ. जब प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी कर ली लेकिन फिर कहानी में एक दिलचस्प और दर्दनाक मोड़ आ गया.
15 लाख रुपये की थी आर्थीक मदद
हुआ कुछ यूं कि युवती की बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी लग गई और नौकरी के साथ भविष्य सुरक्षित होते ही लड़की ने अपने पति को पहचानने से इनकार कर दिया. युवक ने यहां तक आरोप लगाए हैं कि नौकरी के लिए उसने पत्नी को 15 लाख रुपये की आर्थीक मदद भी की लेकिन उसके बावजूद उसने साथ छोड़ दिया.
दोनों को तैयारी के दौरान हुआ था प्यार
शख्स ने बताया कि युवती से उसकी मुलाकात हवाईअड्डा मैदान में हुई थी, जहां दोनों दौड़ लगाने जाते थे. यवुक का कहना है कि युवती बिहार पुलिस की तैयारी कर रही थी और वह आर्मी की तैयारी कर रहा था. इस दौरान दोनों के बीच बातें बढ़ीं और प्रेम हो गया और फिर दोनों ने शादी रचा ली. युवक ने कहा कि शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी की बिहार पुलिस में नौकरी लग गई.
ये भी पढ़ें: Smriti Irani की बेटी पर कांग्रेस ने लगाया अवैध Bar चलाने का आरोप, मंत्री ने कहा- ये अमेठी हार की खीज
नौकरी लगते ही उसने मुझे पति मानने से ही इनकार कर दिया. मैं आनन-फानन में पत्नी से मिलने के लिए समस्तीपुर पहुंच गया लेकिन जब मैंने पत्नी का बदला हुआ रूप देखा तो हैरान रह गया. ऐसा लगा कि मेरे पैरों तले जमीन ही खिसक गई हो. पत्नी ने दुत्कारते हुए मुझे अपना पति मानने से इनकार कर दिया और मेरा नंबर तक ब्लॉक कर दिया.
ये भी पढ़ें: Shamshera Movie Review: कमजोर स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स के चलते नाकाम रही फिल्म 'शमशेरा'