केंद्र सरकार ने शनिवार को महंगाई से बड़ी राहत देते हुए, पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty on Petrol Diesel) कम करने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली-NCR समेत पूरे भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में भारी गिरावट आएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि पेट्रोल पर केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर रहे हैं. इससे पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा.
बड़े शहरों में पेट्रोल के नए दाम
आईए आपको बताते हैं कि सरकार इस फैसले के बाद दिल्ली (Delhi) समेत देश के बड़े शहरों में पेट्रोल के दाम क्या होंगे. दिल्ली में अभी पेट्रोल के दाम 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जो एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद 95.91 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. इसी तरह मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल की कीमत 115.51 है जो घटकर 106.01 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल का रेट 115.12 रुपये है, जो घटकर 105.62 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा, गुरुग्राम (Gurugram) में 105.86 रुपये प्रति लीटर है जो बाद में 95.91 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. फरीदाबाद (Faridabad) में 106.17 रुपये प्रति लीटर से घटकर 96.67 रुपये प्रति लीटर, गाजियाबाद (Ghaziabad) में 105.26 रुपये प्रति लीटर से घटकर 95.67 रुपये प्रति लीटर, नोएडा (Noida) में 105.47 रुपये प्रति लीटर के घटकर 96.1 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ (Lucknow) में 105.22 रुपये प्रति लीटर के घटकर 95.72 रुपये प्रति लीटर और रेवाड़ी (Rewari) में 105.86 रुपये प्रति लीटर से 96.36 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.