दिल्ली में शराब (Liquor) के शौकीनों के लिए खुशखबरी है क्योंकि दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत ड्राई डे (Dry Day) की संख्या घटा दी है. नए नियम के तहत अब सालभर में दिल्ली में सिर्फ तीन ड्राई डे होंगे जिनकी पहले संख्या 21 होती थी. नए आदेश के बाद अब दिल्ली में शराब और अफीम की दुकानें गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती के दिन बंद रहेंगी. हालांकि इन तीनों दिन होटल संचालक अपने मेहमानों को होटल के कमरों में शराब परोस सकेंगे. ये भी कहा गया कि इन तीनों ड्राई डे के अलावा सरकार के पास किसी भी दिन को ड्राई डे घोषित करने का अधिकार होगा.
ये भी देखें । Netaji की बेटी अनीता बोस बोलीं- गांधीजी मेरे पिता को सियासत से दूर करना चाहते थे