Maharashtra: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshiyari) की तबीयत खराब हो गई है. कोश्यारी कोरोना संक्रमित (covid positive) हो गए हैं. उन्हें दक्षिण मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्यपाल कोश्यारी की तबीयत कैसी है, उनको कोविड के कितने गंभीर या सामान्य लक्षण हैं इसकी जानकारी अभी नहीं आई है.
भगत सिंह कोश्यारी की तबीयत ऐसे समय में बिगड़ी है जब प्रदेश में सियासी संकट (political crisis) चल रहा है. शिवसेना (shivsena) के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बुधवार को दावा किया कि उनके साथ 40 बागी विधायक असम के गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. एकनाथ शिंदे कांग्रेस और NCP के साथ मिलकर सरकार चलाने के पक्ष में नहीं हैं और चाहते हैं कि शिवसेना BJP के साथ मिलकर सरकार बनाए.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: BJP के कब्जे में हैं शिवसेना नेता नितिन देशमुख, संजय राउत ने किया दावा