GPS Toll System: नेशनल हाइवे (National Highway) से सफर के दौरान अब आपको टोल प्लाजा (Toll Plaza)में लगने वाले लंबे जाम से निजात मिल सकती है. जल्द ही देशभर के तमाम हाइवे से सभी टोल प्लाजा हटा दिए जाएंगे. दरअसल, अब सरकार जीपीएस टेक्नोलॉजी (GPS Technology) से टोल कलेक्शन करने की तैयारी कर रही है. इस नए जीपीएस टोल सिस्टम (GPS Toll System) के आने के बाद जीपीएस टोल सिस्टम (GPS Toll System) के जरिए आप जैसे ही टोल प्लाजा क्रॉस करेंगे वैसे ही आपकी गाड़ी के नंबर प्लेट को स्कैन किया जाएगा. जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट से टोल कलेक्शन की राशि काट ली जाएगी.
उतने ही पैसे कटेंगे, जितनी दूरी आप अपनी यात्रा के दौरान तय करेंगे
हालांकि, इसमें आपके बैंक से सिर्फ उतने ही पैसे कटेंगे, जितनी दूरी आप अपनी यात्रा के दौरान तय करेंगे. पिछले साल संसदीय सत्र के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इस बात की जानकारी दी थी. देश को इस आर्थिक नुकसान को बचाने के लिए सरकार जल्द से जल्द जीपीएस सिस्टम लागू करने जा रही है.
ये भी पढ़ें: Artificial Sun: चीन के बाद अमेरिका ने बनाया अपना 'सूरज', न्यूक्लियर फ्यूजन से पैदा हुई शुद्ध ऊर्जा