भारतीय संस्कृति में बेटी को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है, और इसकी मिसाल समय-समय पर देखने को मिलती हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) जिले में एक किसान अपनी पोती के जन्म से इतना खुश हुआ कि उसने पोती को घर लाने के लिए हेलिकॉप्टर बुक (Farmer Hires Helicopter) किया. नवजात को हेलिकॉप्टर से घर लाकर किसान ने पोती और बहू दोनों का भव्य स्वागत किया. घर की लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए किसान ने अपने घर को दुल्हन की तरह सजाया था.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक- किसान अजित पांडुरंग बलवडकर (Ajit Pandurang Balwadkar) पुणे के बालेवाड़ी इलाके के रहने वाले हैं. बलवडकर ने बताया कि जब पोती कृषिका (Krishika) को उसकी मां के साथ ननिहाल से घर लाना था तो इसके लिए उन्होंने एक हेलीकॉप्टर बुक कर दिया. इस मौके पर पूरे परिवार ने घर के नए सदस्य कृषिका और उसकी मां का भव्य स्वागत किया.