Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई. हादसे के बाद अब प्रशासन ने भी एक्शन शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग को अब सील करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंच गए हैं, और निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को खाली कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग आम्रपाली ग्रुप की, इसे एनबीसीसी ने टेकओवर कर लिया था.
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में आम्रपाली ड्रीम वैली हाउसिंग सोसायटी में अचानक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिर गई. लिफ्ट में 9 लोग सवार थे. इनमें से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.