यूपी (UP) में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दादरी (Dadri) इलाके में निकाली जा रही जगन्नाथ यात्रा (Jagannath Yatra) के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दरअसल यात्रा के दौरान ई रिक्शा में रखे पटाखे (Firecrackers) में आग लगने से जोरदार धमाका (Blast) हो गया. जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. पटाखों की चपेट में आने से तीन लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV) सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पटाखों में विस्फोट होने के बाद कैसा माहौल हो गया. लोग बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Maharashtra: मुंबई में घूम रहा खतरनाक शख्स, NIA ने जारी किया अलर्ट
खबर के मुताबिक जिस वक्त जगन्नाथ यात्रा निकल रही थी, उसी वक्त आतिशबाजी हो रही थी, तभी एक पटाखा रिक्शा पर गिर गया. जिससे रिक्शा में रखे पटाखे में आग लग गई और धमाका शुरू हो गया.