Greater Noida Food Poisoning: हॉस्टल के खराब खाने ने करीब 100 स्कूली छात्रों की जान पर आफत खड़ी कर दी. ये चिंताजनक खबर आई है दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन बच्चों ने हॉस्टल में खाना खाया था, जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. तत्काल बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
आर्यन रेसीडेंसी और लॉयड हॉस्टल की घटना
खबर के मुताबिक ये घटना ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के आर्यन रेसीडेंसी और लॉयड हॉस्टल की है. आरोप है कि शुक्रवार की रात को हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को मेस में गलत खाना परोसा गया था, जिसके बाद छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. कई बच्चों ने पेट में दर्द और उल्टियों की शिकायत की. जिसके हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई, देखते ही देखते ये संख्या बढ़ती चली गई.