मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Green corridor in bhopal) से मानवता की मिशाल पेश करती खबर आई. मध्य प्रदेश का 'अनमोल' (Anmol jain) जाते-जाते आठ लोगों को जिंदगी दे गया. दरअसल सड़क हादसे में ब्रेन डेड (Brain Dead in accident) हो चुके 23 साल के अनमोल के परिजनों ने उसके अंग दान करने का फैसला किया. अनमोल के माता पिता ने उसका दिल, किडनी, लिवर, आंख और स्किन दान कर दीं (organ Donation), जिससे अब 8 लोग जिंदगी जी सकेंगे.
इसे भी देखें: India Us Army joint exercise: जब अमेरिकी जवानों ने भारतीय सैनिक से कहा सरेंडर...देखें Video
अनमोल चला गया, लेकिन 8 को दे गया जिंदगी
अनमोल जैन को भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 27 नवंबर को डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया, जिसके तुरंत बाद युवक के अंगदान की सूचना तत्काल जोनल ट्रांसप्लांट कोआर्डिनेशन सेंटर को दी गई. वहीं सोमवार सुबह भोपाल में पहली बार एक साथ 3 ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए. अनमोल का ह्रदय एंबुलेंस से एयरपोर्ट भेजा गया. वहां से उसे फ्लाइट से अहमदाबाद भेजा गया. इसके साथ ही लीवर इंदौर भेजा गया. आंखें और स्किन हमीदिया अस्पताल को दान की गईं और किडनी चिरायु अस्पताल भेज दी गई.
यहां भी क्लिक करें: Rajasthan Politics: गद्दार' विवाद के बाद पहली बार साथ दिखे अशोक गहलोत और सचिन पायलट