आम तौर पर दूल्हा अपनी शादी (WEDDING) में अक्सर घोड़े पर बैठकर या फिर कार से जाता है, लेकिन गुजरात (Gujarat) के नवसारी (Navsari) में अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां एक शख्स जेसीबी (JCB) पर चढ़कर शादी करने पहुंचा. इसके लिए अच्छे तरके से जेसीबी को सजवाया गया. दूल्हा बने केयूर पटेल का कहना है कि कुछ समय पहले पंजाब में एक शख्स को बुलडोजर पर बारात निकालने का वीडियो (VIDEO) देखा था. इसके बाद मैंने भी जेसीबी से बारात में पहुंचने का फैसला कर लिया. इस अनोखे शादी का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : UP News: टायर फटने से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर खौफनाक हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
केयूर पटेल जब बारात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस इलाके में ये पहली शादी है, जिसमें दुल्हा जेसीबी पर बैठकर अपनी दुल्हन लेने गया हो.