BBC Docudrama On PM Modi: बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर गुजरात विधानसभा ने 10 मार्च को बीबीसी के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें केंद्र से उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है. प्रस्ताव पारित होने के दौरान कांग्रेस विधायक सदन में मौजूद नहीं थे. ये प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी विधायक विपुल पटेल ने सदन में प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि ब्रिटिश ब्रॉडकांस्टिंग कॉरपोरेशन ने इंडिया: द मोदी क्वेश्चन के टाइटल वाली विवादास्पद दो भागों वाली सीरीज साल 2002 की घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत करती है और विश्व स्तर पर भारत की छवि खराब करने का प्रयास करती है. स्पीकर शंकर चौधरी ने कहा कि बीबीसी का प्रयास निंदनीय है. सदन ने केंद्र को अपना संदेश भेजने के लिए प्रस्ताव पारित किया है.