गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में हुए हादसे को लेकर पूरा देश शोकाकुल है. इस हादसे में 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. उधर इस हादसे पर पीएम मोदी (PM Modi) ने भी दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के मौके पर गुजरात के केवड़िया (Kevadiya) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, मैं भले ही एकता नगर में हूं, लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Morbi Accident: BJP सांसद के 12 रिश्तेदारों की मौत, ब्रिज मैनेजमेंट कंपनी पर FIR...SIT का गठन
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा मैं यहां एकता नगर (Ekta Nagar) में हूं, लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है. हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार से गुजरात सरकार (Gujarat Government) को हर संभव मदद दी जा रही है. पीएम ने कहा कि अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा है. हादसे की खबर मिलने के बाद ही CM भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंच गए थे. जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Bridge Collapse: पुल हादसे में करीब 150 लोगों की मौत, पीएम मोदी जा सकते हैं मोरबी
इस दौरान पीएम ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर भी विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर अपने कर्तव्य पथ पर रहने का संदेश रहा है. पीएम ने कहा कि ये सिर्फ एक दिन नहीं है हमारे लिए. ये देश में एकता का सबसे बड़ा प्रतीक है. आज पूरा देश एकजुट सभी की मदद कर रहा है.