गुजरात के मोरबी (Morbi) में एक सदी से ज्यादा पुराना केबल ब्रिज टूटने (Old Cable Bridge Broken) से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में से अधिकांश बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग हैं. हादसे से पहले का वीडियो (Morbi cable bridge old video) सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पुल पर सैकड़ों लोग मौजूद थे. लोगों का वजन इतना था कि केबल पुल सहन नहीं कर सका और अचानक टूट गया.
हादसे से पहले का वीडियो
वीडियो में हादसे से पहले की तस्वीर देखी जा सकती है. ब्रिज पर क्षमता से ज्यादा लोग मौजूद थे. वीडियो में देखा जा सकता है ब्रिज पर लोग इकट्ठा हो गए थे. ज्यादा लोग होने से पुल को हिलते हुए देखा जा सकता है. इसी बीच कुछ युवा आपस में हंसी मजाक भी करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि 7 महीने की मरम्मत के बाद पुल को जनता के लिए फिर से खोला गया था.
Cable Bridge Collapsed:गुजरात के मोरबी में दर्दनाक हादसा, पीएम मोदी ने जताया दुख