Gujarat: भारतीय तट रक्षक ने गुजरात के अपतटीय क्षेत्र में भारतीय जल क्षेत्र से एक पाकिस्तानी नौका (Coast Guard caught 10 Pakistanis in Arabian Sea) पकड़ी है जिसमें चालक दल के 10 सदस्य सवार हैं. आगे की पूछताछ के लिए नौका को पोरबंदर लाया गया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नौका का नाम ‘यासीन’ है और तटरक्षक ने शनिवार रात एक अभियान के दौरान उसे पकड़ा.
बता दें पिछले साल 15 सितंबर को तटरक्षक ने इसी तरह के अभियान में गुजरात के अपटीय क्षेत्र में भारतीय जल क्षेत्र से एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा था जिसमें चालक दल के 12 सदस्य शामिल थे.
यह भी पढ़ें: Brazil में बोटिंग के दौरान नाव पर गिरा पहाड़, 7 की मौत और 32 घायल
ऐसी नौकाओं का इस्तेमाल कर राज्य तट के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी के मामले बढ़े हैं. पिछले साल 20 दिसंबर को, तटरक्षकों ने राज्य के आतंकवाद रोधी दस्ते के साथ मिलकर चलाए गए एक संयुक्त अभियान में मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका को पकड़ा था जिसमें चालक दल के 6 सदस्य सवार थे और नौका से 77 किलोग्राम हेरोइन मिली थी जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये थी.