Gujarat Crime News: गुजरात के दाहोद में अदालत ने तीन साल पहले अपनी 6 साल की भांजी से रेप और हत्या (Rape and Murder) के दोषी को मौत की सजा (Death Sentence) सुनाई है. शख्स को रेप, हत्या और पॉक्सो अधिनियम के धारा के तहत दोषी पाया गया और फांसी की सजा सुनाई गई.
बताया जा रहा है कि बच्ची दाहोद जिले में अपने रिश्तेदारों के पास रहती थी, जबकि उसके माता-पिता रोजी रोटी कमाने के लिए राजकोट में रहते थे. दस्तावेजों के मुताबिक, 31 जनवरी, 2020 की शाम को बाजार से कुछ खिलाने के बहाने शख्स अपनी 6 साल की भांजी को बाइक पर साथ ले गया, और बाद में बच्ची का शव जंगल में मिला था. जांच के बाद बच्ची के मामा को गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत ने 28 गवाहों और 94 दस्तावेजी सबूतों के आधार पर दोषी को मृत्यदंड की सजा सुनाई.