BHARUCH FIRE: गुजरात (Gujarat) के भरूच जिले के दहेज इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में आग (Fire) लगने से 20 मजदूर (Labour) घायल (Injured) हो गए हैं. बताया जा रहा है कि केमिकल प्रोसेसिंग यूनिट के रिएक्टर में विस्फोट (Blast in Reactor) होने से ये हादसा हुआ. आग की खबर मिलते ही मौके पर दमकलकर्मियों की टीम पहुंची और आग को काबू करने की कोशिश शुरू हुई.
दमकल अधिकारियों के अनुसार मंगलवार तड़के 3.10 बजे केमिकल मैन्यूफैक्टरिंग यूनिट भारत रसायन में आग लग गई. फैक्ट्री के दूसरे विभागों के कर्मचारी भी विस्फोट की आवाज सुनकर बाहर निकलने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.
जिलाधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि आग लगने के वक्त फैक्ट्री में 50 से ज्यादा मजदूर मौजूद थे. लगभग 20 घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ की हालत गंभीर है.