सैलाब के रौद्र रूप की जो तस्वीरें आप देख रहे हैं वह गुजरात की हैं. यहां बाढ़ ने ऐसा विनाश मचाया है कि हर तरफ सिर्फ और सिर्फ तबाही का मंजर दिख रहा है. बाढ़ के विकराल रूप की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं. जिन्हें देखकर हर कोई सहम गया है. सबसे पहले सैलाब के बीच संकट का यह वीडियो देखिए. वलसाड में अंबिका नदी के तट पर अचानक बाढ़ आ गई जिससे वहां मौजूद कई लोग और सरकारी कर्मचारी फंस गए, जिन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट किया गया.
बाढ़ से 61 लोगों की मौत, 10 हजार लोग विस्थापित
गुजरात में नर्मदा नदी में इस तरह उफान पर बह रही है. जैसे सबकुछ निगल लेने पर आमादा है. यहां डेडीयापाडा और सागबारा में 8 घंटे में 17 इंच बारिश हुई है, जिसके चलते करजन डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं. इन 9 गेट से 2 लाख 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसे में भरूच और नर्मदा जिले के लो लाइन एरिया में अलर्ट जारी किया है. भरूच के 12 और नर्मदा के 8 गांव को अलर्ट मोड पर रखा गया है. यहां बाढ़ से हालात बिगड़ने की आशंका है. अहमदाबाद में भी बाढ़ का हाहाकारी रूप दिख रहा है.
इसे भी देखें: महाराष्ट्र-केरल समेत कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी,दिल्ली में बारिश के आसार
गुजरात में करीब 207 छोटे-बडे़ बांध हैं, जिसमें से 13 बांध हाईअलर्ट पर हैं. जबकि 8 बांध अलर्ट पर रखे गए हैं और 7 बांध खतरे के निशान के करीब पहुंच चुके हैं. बारिश के चलते छोटाउदेपुर जिले में स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों को बंद करना पड़ गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बाढ़ से गुजरात में 24 घंटे के अंदर 61 लोगों की मौत हो चुकी है. और 10 हजार 700 लोगों को सुरक्षित पहुंचाया गया है.