गुजरात के मोरबी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का एक स्लैब गिरने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस दौरान कई लोग अंदर फंसे हैं. जिन्हें निकालने के रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीर भी सामने आ चुकी है.
फायर ऑफिसर देवेन्द्र सिंह जाडेजा ने कहा, "हमें सूचना मिली कि निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का एक स्लैब गिर गया है और कुछ लोग उसमें फंस गए हैं. तत्काल रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया. 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है..."