गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) के एक मॉल में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने फिल्म 'पठान' (Pathaan) का विरोध करते हुए फिल्म के पोस्टर (Poster) फाड़े और हंगामा किया. कर्णावती इलाके के अल्फा वन मॉल (Alfa One Mall) में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और फिल्म की अन्य स्टार कास्ट की तस्वीरों को भी नुकसान पहुंचाया. हुड़दंग मचाने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर फिल्म 'पठान' रिलीज होती है तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.
पुलिस इंस्पेक्टर जेके डांगर के मुताबिक सूचना पाकर मॉल पहुंची पुलिस ने पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. हालांकि इन पांचों को बाद में रिहा कर दिया गया. मालूम हो कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोष स्टारर फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर हिंदू संगठन अपनी नाराजगी जता चुके हैं.