Gujarat: गुजरात में उत्तरायण पर्व (Uttarayan festival) पर पतंग (kites) उड़ाने के दौरान मांझे से गर्दन कटने से 3 बच्चों समेत 6 लोगों (6 killed) की मौत हो गई. साथ ही कटने और ऊंचाई से गिरने से 176 लोग घायल हो गए. दरअसल जब लोग उत्सव के दौरान छतों पर पतंग उड़ाने के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकले तभी यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि कई मामलों में लोगों ने पतंग उड़ाने के लिए तेज मांझे का इस्तेमाल किया, जो पीड़ितों के गले में फंस गया और उससे कटने से उनकी मौत हो गई.
वड़ोदरा, कच्छ और गांधीनगर (Vadodara, Kutch and Gandhinagar) जिलों में इसी तरह की घटनाओं की सूचना मिली, जहां दोपहिया वाहनों पर यात्रा करते समय पतंग की डोर से 3 लोगों की गर्दन कट जाने से उनकी जान चली गई.
यह भी पढ़ें: Road accident: सेनेगल में एक गधे की वजह से गई 19 लोगों की जान! बस और ट्रक के बीच टक्कर