Gujarat Morbi Bridge Collapse Update : मोरबी (Morbi ) हादसे में गुजरात के राजकोट (Rajkot) से बीजेपी सांसद मोहन भाई कुंदरिया (Mohan Kundariya) के 12 रिश्तेदारों की मौत हो गई. दुख जताते हुए कुंदरिया बोले कि इस हादसे में मैंने जीजा के भाई की चार बेटियों, तीन जमाई और पांच बच्चों को खोया है जो काफी गहरा सदमा है. सांसद बोले कि हादसे की सच्चाई सौ फीसदी सामने आएगी क्योंकि खुद पीएम मोदी (PM Modi) इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और किसी भी सूरत में दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा. बकौल सांसद, हादसे के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
Gujarat Bridge Collapse: पुल हादसे में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत, पीएम मोदी जा सकते हैं मोरबी
ब्रिज मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर है, इसी कड़ी में जांच के लिए SIT का गठन किया गया है और IGP रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है. इस बाबत सभी अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वो सोमवार दोपहर तक मोरबी में रिपोर्ट करें. राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को छह-छह लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. मीडिया से बातचीत में राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि इस मामले पर वो रातभर प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में रहे और खुद गृहमंत्री अमित शाह भी करीबी नजर बनाए हुए हैं.
Gujarat Bridge Collapse: सामने आया हादसे से पहले का वीडियो, जरूरत से ज्यादा लोग पुल पर मौजूद थे