सूरत (Surat) के लाजपोर सेंट्रल जेल (Lajpore Central Jail) के 27 कैदी भी इस बार बोर्ड परीक्षा (Board Exam) दे रहे हैं. पिछले आठ महीने से जेल के ये 27 कैदी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: MEA Report: 'चीन से संबंध जटिल', भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है पाकिस्तान- विदेश मंत्रालय
जेल अथॉरिटी ने इनकी तैयारी को लेकर पढ़ाई के लिए क्लासरूम समेत सभी जरूरी व्यवस्था की. जेल में ही बंद कुछ पढ़े लिखे कैदियों ने इन्हें पढ़ाया और परीक्षा की तैयारी करवाई. इन 27 कैदियों में 14, 10वीं की और 13 लोग 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं. जेल प्रशासन का कहना है कि हमारा मकसद इन कैदियों को शिक्षित करना है ताकि जब ये बाहर जाएं तो समाज में एडजस्ट हो सके और एक बेहतर इंसान बन सकें.