Cooling Tower Demolished in Surat: गुजरात के सूरत शहर में बिजलीघर के 30 साल पुराने 'कूलिंग टावर' को विस्फोट के जरिए ढहा दिया गया. गैस से चलने वाले ‘उतरन थर्मल पावर प्लांट’ के करीब 72 मीटर चौड़े और 85 मीटर ऊंचे RCC टावर को सुबह करीब 11:10 बजे ढहाया गया.
विध्वंस के लिए 220 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. टावर 7 सेकेंड के भीतर एक तेज आवाज के साथ नीचे गिर गया, जिससे धूल की एक मोटी परत फैल गई.
ऐहतियात के तौर पर लोगों को टावर से करीब 250-300 मीटर की दूरी पर रखने के लिए बिजलीघर के आस-पास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी. यह बिजलीघर तापी नदी के किनारे है.
एक अधिकारी ने कहा कि टावर के कॉलम की खुदाई के बाद विस्फोटक लगाए गए और इसमें विशेषज्ञों की मदद ली गई.
इंचार्ज एडिशनल चीफ इंजीनियर आर आर पटेल ने कहा, ‘यह टावर गुजरात राज्य विद्युत निगम के 135 मेगावाट बिजली संयंत्र का हिस्सा था और इसका इस्तेमाल कूलिंग के लिए किया जाता था. इस टावर का निर्माण 1993 में किया गया था.
ये भी देखें- नोएडा में गिराए गए ट्विन टावरों का मलबा कहां गया?