गुजरात चुनाव (Gujarat Election) में तमाम सियासी दल मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं. चुनाव प्रचार (Election Campaign) अपने चरम पर है, नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज है. इसके इतर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के एक उम्मीदवार का टोल बूथ पर हंगामा (Ruckus At Toll Booth) करने का वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें : Ballia News: मुआवजे की रकम देने के लिए लेखपाल ने ली रिश्वत, Video हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो में सोमनाथ विधानसभा सीट (Somnath Assembly Seat) से आप पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रदेश उपाध्यक्ष जगमल वाला (State Vice President Jagmal Wala) नजर आ रहे हैं. वीडियो में जगमल वाला एक टोल बूथ कर्मचारी को थप्पड़ जड़ते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं टोल कर्मी ने नेता पर धमकाने का भी आरोप लगाया है. शिकायत के बाद प्रभास पाटन थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : Weather update: दिल्ली में बढ़ रही ठंड, 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा न्यूनतम पारा, जानें कब होगी बारिश
टोलकर्मी का आरोप है कि जगमल वाला अपने गुंडों के साथ टोल बूथ पर पहुंचकर वहां हंगामा किया और साथ ही कर्मचारी के साथ मारपीट की. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बताया जाता है कि यह घटना 15 नवंबर की रात, वेरावल के पास स्थित डारी टोल बूथ का है. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब जगमल वाला विवादों में घिरे हों. इससे पहले भी उनपर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी को उसकी केबिन में घुसकर धमकाने और मारपीट करने के आरोप लग चुके हैं. जिसके चलते उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.