Gujarat News: गुजरात के बनासकांठा जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां के पालनपुर इलाके में अच्छे कपड़े और चश्मा पहने पर एक दलित युवक (Dalit man) और उसकी मां पर बदमाशों ने जानलेवा हमला (beat) कर दिया. पुलिस ने गुरूवार को इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पीड़ित जिगर शेखालिया द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामले में सात लोगों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात पालनपुर तालुका के मोटा गांव में हुई. शिकायत में कहा गया है कि मंगलवार सुबह जब पीड़ित अपने घर के बाहर खड़ा था तो सात आरोपियों में से एक उसके पास आया. उसने पीड़ित को गाली दी और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह “इन दिनों बहुत ऊंचा उड़ रहा है”.
पुलिस ने बताया कि उसी रात जब शिकायतकर्ता गांव के एक मंदिर के बाहर खड़ा था तो ऊंची जाति के छह आरोपी उसकी ओर आए। हाथ में लाठी लिए हुए आरोपियों ने उससे पूछा कि उसने कपड़े क्यों पहने और चश्मा क्यों लगाया, फिर उन्होंने उसकी पिटाई की और उसे डेयरी पार्लर के पीछे खींच कर ले गए. पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि जब उसकी मां उसे बचाने के लिए दौड़ी तो उसके साथ भी उन लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने उसकी मां के कपड़े भी फाड़ दिए. फिलहाल पीड़ित और उसकी मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है.