Gujarat ATS busts ISIS module: गुजरात पुलिस और ATS ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर पोरबंदर में आतंकवादी संगठन ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. एटीएस की टीम ने एक महिला समेत 4 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक और शख्स को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.
न्यूज़ एजेंसी ANI ने एटीएस सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक एटीएस के हत्थे चढ़े लोगों में एक महिला भी शामिल है. जिसकी पहचान समीरा बानो के रूप में हुई है. सूरत की रहने वाली समीरा ने तमिलनाडु में शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए चारों लोग ISIS के सक्रिय ग्रुप के सदस्य हैं. गुजरात एटीएस को छापेमारी के दौरान कई प्रतिबंधित चीजें मिली हैं.
जानकारी के मुताबिक ये चारों ISIS के साथ जुड़ने के लिए देश छोड़कर भागने की फिराक में थे, और पिछले एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे. इन्हें पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं से संदेश मिल रहा था.
पहले भी तीन पकड़े गए
बता दें कि इससे पहले भी गुजरात ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ISIS से जुड़े मॉड्यूल का खुलासा किया था. 22 मई को एटीएस ने अहमदाबाद से तीन को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए चारों बांग्लादेशी नागरिक थे, जो अहमदाबाद में अवैध रूप से रह रहे थे और मुस्लिम युवाओं को अलकायदा में भर्ती के लिए प्रेरित कर रहे थे. इनके पास से कई दस्तावेज भी मिले थे.