गुजरात (Gujarat) में मिंधोला नदी पर बना पुल टूट (new bridge collapses) गया है. ये पुल तापी जिले (Tapi) की व्यारा तहसील में 2 करोड़ की लागत से बनाई गई थी. इसके टूटने से 15 गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इस पुल का निर्माण 2021 में शुरू हुआ था और इसका लोकार्पण भी अभी तक नहीं हुआ था. पुल के टूटने के बाद इसके निर्माण को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं. स्थानीय लोगों ने इसमें भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इनका कहना है कि पुल के निर्माण में क्वालिटी सामान का इस्तेमाल नहीं किया गया. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है. ये पुल मायपुर और देगामन गांव को जोड़ता था. पुल का निर्माण वलोद के पथ निर्माण विभाग ने किया था और ये करीब 95 फीसदी हो चुका था. कार्यपालक इंजीनियर ने इसकी जानकारी दी है.
आपको बता दें कि पिछले साल गुजरात के मोरबी में ब्रिज हादसा हुआ था जिसमें 135 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद पुल निर्माण और गुणवत्ता को लेकर सरकार की तरफ से सख्ती की गई थी इसके बावजूद पुल निर्माण में कथित तौर पर घटिया चीजें इस्तेमाल की गईं. गुजरात सरकार ने पुल की जांच के बाद राज्य की करीब 13 पुलों पर संचालन हाल ही में बंद कर दिया है.