Rajkot Double Murder : राजकोट से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. नेपाली परिवार के चौकीदार ने पत्नी, बेटे और बेटी पर बेहरहमी से वार किया. अंधविश्वासी पिता ने इसे मां के आदेश पर किया गया काम बताया चाकू के हमले में बेटी-बेटे ने अस्पताल में दम तोड़ा जबकि पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं.
दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि शहर के इंदिरा सर्किल के पास अजंता अपार्टमेंट में चौकीदार प्रेम साहू अपने परिवार के साथ रहता था. परिवार में पत्नी बसंती साहू (25 वर्ष), बेटा नियत साहू (4 वर्ष) और बेटी लक्ष्मी साहू (3 महीना) थे. अंधविश्वासी पिता ने सुबह सुबह सभी पर चाकू से हमला कर दिया
पुलिस ने बताया कि प्रेम साहू ने पत्नी से कहा था कि आज मां का आदेश है कि तुम सभी को मारना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी देखें- सूर्य ग्रहण पर अंधविश्वास की हदें पार, मिट्टी में दबाए गए 3 दिव्यांग