Gujarat News: UP की योगी सरकार (Yogi govt) के बुलडोजर एक्शन (Bulldozer action) का बदला गुजरात में लेने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने इस साजिश को नाकाम कर दिया. राजकोट रेलवे पुलिस (Rajkot railway Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) किया है. खबर है कि गुजरात के मोरबी जिले (Morbi) के रहने वाले दो लोगों ने 12 जून की रात पटरी पर ईंट रखकर कथित तौर पर सवारी गाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की थी.
News 18 की खबर के मुताबिक आरोपियों की पहचान वांकानेर कस्बे के निवासी अकबर मियां (Akbar Miyan) और वांकानेर तालुका के चंद्रपुर गांव के निवासी लक्ष्मण कोली (Laxman Koli) के तौर पर की गई है. दोनों दिहाड़ी मजदूर है. अकबर ने ट्रेन (tarin) को पटरी से उतारने की साजिश रची थी और कोली को पैसे देकर पटरी पर ईंट रखने के लिए मनाया था.
यह भी पढ़ें: Bulldozer Action in UP: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नियम से ही ढहा सकते हैं घर, अब अगले हफ्ते सुनवाई
पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस साजिश के पीछे कोई आतंकवादी लिंक तो नहीं है. गुजरात एटीएस भी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर सकती है.