Gujarat News: गुजरात की ट्रैफिक पुलिस (traffic challan) 21 से 27 अक्टूबर तक दिवाली (Diwali) के त्योहार के चलते नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना नहीं वसूलेगी. अगर कोई नागरिक बिना हेलमेट या लाइसेंस (helmet or license) या यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है, तो इस दौरान पुलिस उन्हें सिर्फ सलाह देगी, किसी भी तरह का चालान नहीं होगा. गुजरात के गृह मंत्री ने ये भी कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि यातायात नियमों का पालन नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर आप गलती करते हैं, तो इसके लिए जुर्माना नहीं भरना होगा.
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी (Home Minister Harsh Sanghvi) के इस फैसले की जमकर आलोचना हो रही है. इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ यूजर्स ने कहा कि यह चुनावी नौटंकी है. गुजरात कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी (jignesh mevani) ने गृह मंत्री पर तंज कसते हुए लिखा कि चुनाव आपको कुछ भी करवा सकता है. वहीं राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी ने गुजरात सरकार के इस फैसले पर कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार वोट के लिए लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही है.
यह भी पढ़ें: Diwali Gifts: दिवाली पर गिफ्ट करें इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स, जितने ट्रेंडी उतने किफायती
बता दें गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी सियासी पार्टियां इन दिनों जनता को लुभाने वाले वादे कर रहे हैं. कोई दल ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने की बात कर रहा है तो कोई किसानों को मुआवजा देने की बात. ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी कहां कम रहने वाली थी. गुजरात सरकार ने दिवाली से पहले जनता को बड़ा राहत दे दिया है.
यह भी पढ़ें: Viral Video : गुजरात में गरबा करते-करते पड़ा दिल का दौरा, युवक की हुई मौत