Gujarat News: गुजरात के वलसाड में मुंबई-अहमदाबाद हाइवे से गुजर रही एक यात्री बस में अचानक आग लग गई. आनन-फानन में यात्रियों को बस से उतारा गया. आग इतनी भीषण थी की जब तक दमकल की टीम पहुँचती तब तक बस जलकर ख़ाक हो चुकी थी.
हादसे में सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. बस में आग कैसे लगी फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. बता दें हादसे के समय बस में कुल 16 लोग सवार थें. इस हादसे के चलते मुंबई-अहमदाबाद हाईवे 2 घंटे तक बंद रहा.