उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. इस बीच दिल्ली, उत्तर प्रेदश गुजरात में झमाझम बारिश हो रही है. इस कड़ी में रविवार को गुजरात के दो शहर सूरत और अहमदाबाद में बदरा जमकर बरसे.
इस दौरान इन दोनों शहरों के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई हैं. जिन सड़कों पर गाड़ियां फर्राटा भरती थीं वहां कई फीट तक पानी भर गया.
कुछ जगहों पर सड़कें धंस गईं तौ कहीं पेड़ धरती को जमने लगे. इन सबके साथ बारिश के पानी में बच्चे तैरते हुए दिखे और लोगों के घरों में पानी भरा नजर आया.