Gujarat: गुजरात में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. इस दौरान कई जगहों पर जलभराव कि स्थिति देखने को मिली. हालांकि अब राज्य के बनासकांठा से एक भयानत तस्वीर सामने आई है.
बनासकांठा के दांता इलाके में भारी बारिश के कारण सिविल अस्पताल के वार्ड में पानी घुस गया. पानी इतना था कि अस्पताल में इलाज के लिए मौजूद सभी मरीजों को बाहर शिफ्ट करना पड़ा.
सिविल अस्पताल चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पानी कम होते ही मरीजों को ऑस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा.