अहमदाबाद की अदालत ने मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व DGP आर.बी.श्रीकुमार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों को 2002 गुजरात दंगों के मामले में कथित तौर पर साक्ष्य गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
सरकारी वकील अमित पटेल ने बताया कि सीतलवाड़ और श्रीकुमार की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एस पी पटेल के सामने पेश किया गया, जहां पुलिस ने कहा कि अब उसे उन दोनों की रिमांड नहीं चाहिए. इसके बाद कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया.
सीतलवाड़ को मुंबई से हिरासत में लिया था
अहमदाबाद पुलिस ने पिछले शनिवार को एक FIR दर्ज किये जाने के बाद श्रीकुमार को गिरफ्तार किया था और इसके एक दिन बाद सीतलवाड़ को गुजरात ATS ने मुंबई स्थित उनके घर से हिरासत में लिया था. ATS उन्हें गुजरात लेकर आई थी और यहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
ALT News को-फाउंडर Mohammad Zubair की जमानत याचिका खारिज, 14 दिन की न्यायिक हिरासत
पूर्व IPS अधिकारी संजीव भट्ट भी मामले में आरोपी हैं लेकिन वो फिलहाल हिरासत में हुई मौत के एक मामले में बनासकंठा जिले की पालनपुर जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें ट्रांसफर वारंट पर अहमदाबाद लाया जाएगा.
तीनों आरोपियों सीतलवाड़, श्रीकुमार और भट्ट पर गुजरात दंगों के मामले में बेकसूर लोगों को फंसाने के लिए झूठे साक्ष्य गढ़ने की साजिश रचने का आरोप है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए यहां देखिए: