Gujarat road accident: गुजरात के महिसागर जिले में एक भयानक सड़क हादसा हो गया. यहां कार और टेंपो की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. खबर है कि एक टेम्पो बारातियों को लेकर जा रहा था, अचानक ड्राइवर स्टेयरिंग पर अपना कंट्रोल खो बैठा. टेंपो का संतुलन बिगड़ने पर वह खाई में गिर गया.
यह भी पढ़ें: Gujarat: अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने में जुटे हार्दिक पटेल, कृषि मंत्री को लिखी चिट्ठी
घटना की खबर लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया. महिसागर पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.