मानसून सीजन में पानी से होने वाली बीमारियों को देखते हुए गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में गोलगप्पा (Golgappa) की बिक्री पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है साथ ही वडोदरा नगर निगम ने गोलगप्पा विक्रेताओं पर शिकंजा कसा है.
महानगर पालिका का कहना है कि इसे बनाने में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा जिससे 'पिछले कुछ दिनों में उल्टी-दस्त और डायरिया (diarrhoea) के कई मामले सामने आए हैं. इस वजह से यह फैसला किया गया है. वड़ोदरा नगर निगम में डेप्यूटी कमिश्नर अर्पित सागर ने बताया, "जिन इलाकों में बीमारियों के केस अधिक आ रहे हैं, हम वहां गोलगप्पा बंद करा रहे हैं. उनका कहना है कि खाद्य अधिकारी जांच के बाद उचित कार्रवाई करेंगे"
दरअसल दूषित भोजन पर रोक लगाने की मंशा से नगर निगम ने ये कार्रवाई की है. इससे पहले नगर निगम ने वड़ोदरा के हाथीखाना, नवायार्ड, तुलसीवाड़ी, वारसिया, खोडियारनगर इलाकों में 50 से ज्यादा पानीपूरी बनाने वाली जगहों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद 4,000 किलो गोलगप्पे, 3350 किलो आलू और चने, 20 किलो तेल, 1,200 लीटर गोलगप्पे का पानी दूषित पाए गये थे जिसके बाद उन्हें नष्ट कर दिया गया था
Mumbai Rains: मुंबई हुई पानी-पानी, स्कूलों में छुट्टी, सरकारी कार्यालय को लेकर ये आदेश