Gujarat Violence: रामनवमी (Rama Navami) के अवसर पर गुजरात के कई शहर जल रहे हैं. राज्य के हिम्मतनगर, आणंद, द्वारका (Himmarnagar, Anand) और खंभात शहर में रविवार को रामनवमी के जुलूस (Procession) के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प (Communal violence) हो गई. देखते ही देखते तनाव बढ़ गया और आगजनी शुरू हो गई. आणंद जिले में भड़की हिंसा में एक शख्स की मौत (1 dead) हो गई. इस दौरान भीड़ ने एक-दूसरे पर पथराव (stone pelting) भी किया. कई दुकानें और वाहनों को नुकसान पहुंचा है. सांप्रदायिक झड़पों के दौरान पुलिस को पथराव करने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.
गुजरात के अलावा झारखंड, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में भी सांप्रदायिक हिंसा की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी जा रही हैं. इससे पहले राजस्थान के करौली में भी हिंदू नव वर्ष के मौके पर बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी.